Our Commitment to Farmers
बिहार के सभी ज़िलों में विभिन्न प्रकार के कृषि उत्पाद हैं जिनको प्रसंस्कृत कर जीविका की किसान दीदियों ने आप तक पहुँचाने की अनूठी पहल शुरू की है। किसान दीदियों ने सभी ज़िलों में अपनी कृषक उत्पादक कंपनी (Farmer Producer Company) बनायी है जिसके आपूर्ति-श्रृंखला के माध्यम से क्षेत्र विशेष के उत्पादों को यथा-स्वाद आपके खाने की थाली तक पहुँचाने को प्रतिबद्ध हैं। इस पहल के तहत एक कंपनी से एक चुनिंदा उत्पाद को, दूसरे ज़िले के दीदी के रसोई/ दीदी के दुकान/ अन्य उद्यम/ ग्राहक तक पहुँचाने की पहल की गई है। यथा - टाल क्षेत्र का मसूर दाल, समस्तीपुर के मसाले, सहरसा से आटा, बेगूसराय से सरसो तेल, वैशाली से आलू, विभिन्न ज़िलों के विशिष्ट चावल- गोविन्दभोग, कतरनी आदि। इस पहल का उद्देश्य किसानों को उनके उत्पादों के लिए एक नियमित बाज़ार उपलब्ध कराना, ग्राहकों तक गुणवत्तापूर्ण उत्पाद पहुँचाना एवं उद्यमी दीदियों की आय में उतरोत्तर वृद्धि करना है जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
